चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
मिहिजाम पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है. चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
मिहिजाम. मिहिजाम पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है. चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाइक चोरी की घटना गुरुवार की रात एक शादी समारोह से हुई थी. घटना के करीब 10 घंटे बाद ही पुलिस ने इसका उद्भेदन कर लिया. नगर के मुख्य मार्ग स्थित भारत माता मंडप में शादी समारोह में लोगों की व्यस्तता का फायदा बदमाशों ने उठाया था.
पकड़े गये आरोपी नवाडीह व सारंडा गांव का है
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद करमाटांड़ से सोनू भंडारी व मिथुन भंडारी को चोरी की बाइक के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपित सोनू भंडारी देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव का है, जबकि दूसरा आरोपित चितरा थाना क्षेत्र के सारंडा गांव का है. चोरी की बाइक मिहिजाम के अजीत कुमार का है, जो उक्त शादी समारोह में शामिल होने आए थे. पुलिस को बाइक चोरी होने की जानकारी मिलने पर विवाह स्थल व उसके आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. बाइक चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे मिथुन भंडारी की मौजूदगी पायी गयी. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि मिथुन भंडारी करौं थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है