चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोकतंत्र को बनायें मजबूत : डीसी
एसजीएसवाइ प्रशिक्षण भवन सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ.
जामताड़ा. एसजीएसवाइ प्रशिक्षण भवन सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि आज के दिन ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई, इसलिए प्रत्येक वर्ष हम सभी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते हैं. हम सभी सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं. अभी हमलोग लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से गुजरे हैं, जिसमें जामताड़ा के मतदाताओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया. आने वाले समय में नगर पालिका का चुनाव होना है, उसमें भी हमें टीम वर्क से कार्य करना है. उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि ना सिर्फ विगत चुनावों में बल्कि आने वाले सभी चुनावों में आप लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान है, इसलिए निर्भय होकर मतदान करें. सभी को दिलायी गयी मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ – वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं नये मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस दौरान आइटीडीए निदेशक जुगनु मिंज, एसी पूनम कच्छप ने मतदाता दिवस एवं इससे जुड़े सभी तथ्यों के बारे में रोचक एवं जरूरी जानकारी दी. वहीं डीएसओ राजशेखर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मी हुए सम्मानित डीसी ने नाला विधानसभा में विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नाला सह एसी पूनम कच्छप को शील्ड देकर सम्मानित किया. इसके अलावा निर्वाचन कार्य में बूथ लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति-पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं कई फर्स्ट टाइम वोटर्स को इपिक कार्ड प्रदान किया गया. वहीं गुब्बारा को आसमान में छोड़कर समापन किया गया. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है