दुर्गापूजा में सोशल मीडिया पर विद्वेष फैलाने वालों पर होगी सख्ती कार्रवाई

डीसी कुमुद सहाय व एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने दुर्गापूजा एवं दशहरा पर जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 7:50 PM
an image

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय व एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि दुर्गा पूजा 10 अक्तूबर को महासप्तमी, 11 अक्तूबर को महाष्टमी व महानवमी, 12 अक्तूबर को विजयादशमी हिंदू पंचांग में विनिर्दिष्ट है. अनेकों पूजा पंडालों का पट षष्ठी तिथि को ही खोल दिये जाते हैं. पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन 12 अक्तूबर की संध्या से अगले दो-तीन दिनों तक जिले के विभिन्न तालाबों, नदियों एवं नहरों में किया जायेगा. इस अवसर पर जिले के विभिन्न भागों में मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन, मेला व प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जाता है. मेले में भीड़, चंदा वसूली एवं मूर्ति विसर्जन आदि को लेकर कभी-कभी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है. पूजा पंडालों और उसके आसपास विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला आदि का आयोजन होता है, जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़-छाड़, चेन छिनतई या अन्य अप्रिय घटना को अंजाम देने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने खासकर मस्जिद के आस-पास या निर्धारित मार्ग से हटकर जुलूस निकालने, भड़काऊ, आपत्तिजनक नारेबाजी करने आदि को लेकर विवाद और सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की संभावना रहती है. परंपरागत मार्गों से जुलूस लेकर जाने, जुलूस को प्रतिबंधित मार्ग से निकालने/अल्पसंख्यक समुदाय के बस्ती, मस्जिद, ईमामबाड़ा/ईदगाह आदि के सामने से गुजरने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छोटी-मोटी हरकतों या जान बुझकर अप्रिय कार्यों के कारण सांप्रदायिक सौहार्द, लोक-व्यवस्था व शांति-व्यवस्था भंग ना होने पाए. इसके लिए पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जुलूस मार्ग के अगल-बगल स्थित मस्जिद, ईदगाह, ईमामबाड़ा, कब्रिस्तान अथवा पूर्व से विवादग्रस्त मार्गों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. गश्ती दल/दंडाधिकारियों को विशेष हिदायत दी जाती है कि वे अपने क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी से संबंधित क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा व्हाट्सएप, लिंकेडिन, फेसबुक, एक्स में प्रचारित/प्रसारित होने वाले विवादित तस्वीरों एवं संवादों, जिसमें किसी विशेष संप्रदाय/धर्म/जाति की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली टिप्पणियां करते हों और नफरत फैलाते हों, पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडाल व मेले में भीड़ रहने तक पुलिस बल रहेंगे तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि 09 अक्तूबर से पूजा समाप्ति 13 अक्तूबर तक (मेले में विशेषकर संध्या 05.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक जब श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है तथा विसर्जन जुलूस के साथ बने रहेंगे, जहां शांति-व्यवस्था भंग होने की आशंका हो, वहां पर स-समय बीएनएसएस की सुसंगत धाराओं के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे. डीजे, लाउडस्पीकर में भड़काउ सीडी, आपत्तिजनक गाने न बजे तथा ध्वनि तीव्रता निर्धारित मापदंड से अधिक न हो अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा इसे सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता बिजली को निर्देश दिया जाता है कि जुलूस मार्ग एवं पंडाल में आने वाले बिजली तारों की जांच कर स-समय ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. मिहिजाम मुख्य सड़क से गुजरने वाले बड़े वाहनों के लिए 9 से 13 अक्तूबर को सांय 5:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो इंट्री रहेगा. अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर सतत निगरानी रखेंगे. इसके अलावा यातायात को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर 1. उपायुक्त जामताड़ा – 9431130960 (दूरभाष)/ 06433-222435 (कार्यालय दूरभाष) 2. पुलिस अधीक्षक – 9431130811 (दूरभाष)/ 06433-222021 (कार्यालय दूरभाष) 3. निदेशक आइटीडीए – 7050104206 4. ओम प्रकाश मंडल, एलआरडीसी- 6201899663 5. अनंत कुमार, एसडीओ- 9693741777 6. एसडीपीओ, जामताड़ा – 9470591035/9572145778 7. एसडीपीओ नाला – 9471194943/9304829320 8. जिला नियंत्रण कक्ष – 06433-222245/डायल 112

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version