उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए डीडीसी से मिले छात्र नेता
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा नौ में नामांकन लिया जा रहा है, लेकिन सीट कम रहने के कारण जामताड़ा शहर के छात्राओं को नामांकन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जामताड़ा. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा नौ में नामांकन लिया जा रहा है, लेकिन सीट कम रहने के कारण जामताड़ा शहर के छात्राओं को नामांकन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में महज 80 सीटों में नामांकन लेने का अनुमति दी गयी है. इसे देखते हुए बुधवार को अभाविप के जिला संयोजक आकाश साव ने सभी अभिभावकों को लेकर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार से मुलाकात कर समस्याओं को उनके समक्ष रखा. वहीं डीडीसी ने अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी इस इन समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा. जामताड़ा शहरी के सभी बच्चों का नामांकन कक्षा नौ में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में ही लिया जायेगा. मौके पर नवीन डोकनिया, दुर्गा हाड़ी, लोदान सैन, पप्पू कुमार, अमन प्रसाद सहित अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है