Loading election data...

डीएवी में विद्यार्थियों को वायु सेना में भर्ती होने के लिए किया गया प्रेरित

भारतीय वायु सेना, बिहटा, पटना की ओर से नियोजन कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 8:08 PM

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में भारतीय वायु सेना, बिहटा, पटना की ओर से नियोजन जागरुकता कार्यक्रम का एक दिवसीय आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि वायु सेना के अफसर विपिन डोगरा एवं विशिष्ट अतिथि के वी रेड्डी का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ. मौके पर नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया. विपिन डोगरा ने कहा कि छात्र अग्निवीर वायु एवं छात्राएं अग्निवीरांगना के लिए उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के पश्चात 17-21 वर्ष में प्रवेश ले सकती हैं. भर्ती के लिए प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. द्वितीय चरण में शारीरिक जांच परीक्षा ली जायेगी. सफल प्रतिभागियों को चार वर्षों के लिए नियोजित किया जायेगा. इस अवधि के पूर्ण होने के पश्चात उन्हें नियमित होने का अवसर भी प्रदान किया जाता है. यह भारत सरकार की ओर से संचालित कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में डीएवी के करीब एक हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया. बताया कि एनसीसी के ”ए” प्रमाण-पत्र धारक कैडेट्स को सीधे प्रवेश का मौका मिल सकता है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों को यह अवसर मिला है. इसके लिए विद्यालय परिवार पदाधिकारियों को धन्यवाद देता है. शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version