11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मोहा मन

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाज कल्याण समिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाज कल्याण समिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए. समाज कल्याण समिति के सांस्कृतिक मंच पर वीरेंद्र मंडल को आयोजकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मंच संचालन शिक्षाविद डीडी भंडारी ने किया. मौके पर रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जामताड़ा नगर पंचायत के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति आधारित एकल एवं सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत, छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. डांस ग्रुप ने सामाजिक मुद्दों एवं देशभक्ति आधारित डांस की प्रस्तुति दी. निर्णायक मंडली ने एकल व सामूहिक डांस के विजेता एवं उपविजेता प्रतियोगियों के नामों की घोषणा की. वीरेंद्र मंडल ने तीन दिवसीय सांस्कृतिक, प्रश्न मंच, चित्रांकन, भाषण, एकल एवं सामूहिक डांस प्रतियोगिता और ओपन टू ऑल क्विज के विजेता एवं उप विजेता छात्रों को मेमेंटो, मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, संगीत, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें