14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

खेलो झारखंड प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मिहिजाम की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया.

जामताड़ा. जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मिहिजाम की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. विजयी छात्राओं के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य अपूर्वा मंडल ने कहा छात्राओं की टीम ने अंडर-17 बालिका वर्ग के कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतकर स्टेट लेवल प्रतियोगिता का मार्ग प्रशस्त किया. विद्यालय की सविता मुर्मू ने अंडर-17 बालिका ग्रुप में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में ज्यादातर बच्चे मोबाइल गेम में अपना ध्यान केंद्रित किए रहते हैं. ऐसे में इस तरह के खेलकूद से बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. शिक्षक भास्कर कुमार ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चे जिला, राज्य व देश सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराते हैं. अध्यापिका प्रणति सिंघा ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कबड्डी के विजयी खिलाड़ी खुशी कुमारी, रोशनी कुमारी, ऋषिका शर्मा, कावेरी कुमारी, जान्हवी कुमारी, तृषा कुमारी, काजल कुमारी, अंजली कुमारी, रीमा कुमारी, श्रेया कुमारी, दीया मरांडी, राधिका कुमारी, रजनी कुमारी टुडू को विद्यालय की ओर से ट्रॉफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षक ननी गोपाल दास, विद्या सागर, रजनी कुमारी, उमा हेंब्रम, नीतू कुमारी, मनिता कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें