संत एंथोनी स्कूल के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

संत एंथोनी स्कूल में शनिवार को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने प्रशस्ति-पत्र, सर्टिफिकेट, मेडल, मेमेंटो देकर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:20 PM

जामताड़ा. शहर के संत एंथोनी स्कूल में शनिवार को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने प्रशस्ति-पत्र, सर्टिफिकेट, मेडल, मेमेंटो देकर सम्मानित किया. बताया कि सभी छात्र-छात्राएं 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नगर स्थित समाज कल्याण कार्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता व क्विज में भाग लिया था. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. जिला समाहरणालय में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालय छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. मौके पर विजन-ई के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान, एकेडमिक हेड दीपक कुमार मंडल, उत्पल मंडल, दिशारी मुखर्जी, रतन कुमार मंडल, सुजीत शाहा, गणेश राय, पिंकू राय, तृषा दे, रतना पाल, रिया माझी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version