26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा-छात्राएं मन लगाकर करें पढ़ाई, साइकिल से स्कूल आने-जाने में होगी सहूलियत

आठवीं में अध्ययनरत एससी, एसटी, अल्पसंख्यक व पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया.

छात्रा-छात्राएं मन लगाकर करें पढ़ाई, साइकिल से स्कूल आने-जाने में होगी सहूलियत -उन्नति के पहिया योजना के तहत 525 साइकिल का किया गया वितरण, बोले विधायक फोटो – 14 साइकिल वितरण करते विधायक, डीसी व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, जामताड़ा अनुसूचित जनजाति, जाति आवासीय विद्यालय दुलाडीह में ‘उन्नति का पहिया’ साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं में अध्ययनरत एससी, एसटी, अल्पसंख्यक व पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीसी कुमुद सहाय, आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, डीएसइ राजेश कुमार पासवान ने बच्चों को साइकिल दिया. इसके बाद विधायक व डीसी ने साइकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक ने कहा कि “उन्नति का पहिया ” निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी. वे आसानी से स्कूल आ जा सकेंगे. कहा कि जामताड़ा सदर प्रखंड में 2146 छात्र छात्राओं में साइकिल वितरण करना है, जिसमें 525 साइकिल का वितरण किया गया है. बाकी साइकिल का वितरण भी बहुत जल्द करूंगा. वहीं डीसी ने सभी बच्चों से कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें. साइकिल मिलने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है. इसका अवश्य लाभ लें. मन लगाकर पढ़ाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपना और जिला का नाम रौशन करें. कार्यक्रम में 213 छात्र एवं 312 छात्राएं, कुल 525 साइकिल का वितरण किया गया. जामताड़ा सदर प्रखंड में साइकिल वितरण का कुल 2146 लक्ष्य प्राप्त है. मौके पर बीडीओ प्रवीण चौधरी, बीइइओ सर्किल मरांडी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें