Loading election data...

बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को बांधी राखी

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की पांच छात्राएं आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से धनबाद से नयी दिल्ली राष्ट्रपति भवन पहुंचीं.राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को राखी बांधी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:50 PM

जामताड़ा. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की पांच छात्राएं आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से धनबाद से दिल्ली पहुंचीं और दिल्ली में राष्ट्रीय बाल भवन पहुंची. भारत सरकार के निर्देश पर झारखंड शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के पांच प्रमंडलों से 30 छात्राओं और छह शिक्षिकाओं को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए भेजा गया है. संथाल परगना से जामताड़ा के फतेहपुर बालिका आवासीय विद्यालय का चयन किया गया है, जिसमें सिमरन कुमारी, दीपिका कुमारी, सरिता बेसरा, बबली दास और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी उर्मिला हांसदा शामिल हैं. इनके साथ विद्यालय की वार्डन रश्मि कुमारी भी गयीं हैं. इन छात्राओं ने अपने हाथों से चावल से झारखंडी संस्कृति पर आधारित राखी बनायी है, जिसे छात्राओं ने 19 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बांधी. छात्रा उर्मिला हांसदा ने राष्ट्रपति को स्कूल की ओर से निर्मित पेंटिंग भी गिफ्ट की. छात्राओं ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी राष्ट्रपति भवन और उनसे मुलाकात के बारे सोचा नहीं था. ये सब वार्डन रश्मि मैडम के नेतृत्व में संभव हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version