महिला कॉलेज की छात्राओं ने नशामुक्त समाज बनाने का लिया संकल्प
महिला संध्या महाविद्यालय में उन्नत भारत अभियान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. महिला संध्या महाविद्यालय में उन्नत भारत अभियान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्य डाॅ विमल किशोर सिंह ने छात्राओं को नशा के सेवन से होने वाले नकारात्मक प्रभाव जानकारी दी और नशा नहीं करने को लेकर जागरूक किया. उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डाॅ हेमकांत झा, नैक समन्वयक प्रो रत्नेश कुमार झा, सहायक प्राध्यापक चंदना सरकार, प्रो मुरारी भूषण सिंह, डाॅ अशोक कुमार, परमिला टुडू ने भी इस संबंध में चर्चा की. छात्राओं को नशा के दुष्प्रभाव एवं उससे होने वाले आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक हानि के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है