विद्यार्थियों ने विद्यालय में स्वच्छता बनाये रखने की ली शपथ

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:15 PM
an image

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. एलकेजी के विद्यार्थियों के लिए किक द बॉल का आयोजन हुआ. बालिका वर्ग में तिशा सान्वी प्रथम, चैतन्या राव द्वितीय और राधिका कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग में अंशुमान कुमार प्रथम, रचित यादव द्वितीय और अविराज मंडल तृतीय स्थान पर रहे. यूकेजी में बालक वर्ग में देवेश यादव प्रथम, गौर यादव द्वितीय और रुद्र प्रताप मंडल तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में आरवी मंडल प्रथम, शिविका नारनोलिया द्वितीय एवं दक्षिता राणा और प्रेशा तृतीय स्थान पर रहीं. कक्षा एक में मित्रवत खेले खेल प्रतियोगिता में देवांशी गण प्रथम, भूमि पंडित द्वितीय और कोमल सरखेल तृतीय स्थान पर रही. सांत्वना पुरस्कार अंशिका, अवनी झा और आद्या कश्यप को मिला. बालक वर्ग में अजहान अहमद प्रथम, कौशल आनंद द्वितीय और अयांश मालवीय तृतीय स्थान पर रहे. वर्ग द्वितीय में बालिका वर्ग में दिशा कुमारी प्रथम, शज्फा द्वितीय और सुमन सोरेन तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग में शौर्य मधुकर प्रथम, आदित्य सोरेन द्वितीय, पुंडरीक तिवारी तृतीय और आखर भारती चतुर्थ स्थान पर रहे. वर्ग तृतीय एवं चतुर्थ के लिए आयोजित 100 मीटर सामान्य दौड़ के बालक वर्ग में रणवीर मंडल प्रथम, आदित्य मरांडी द्वितीय और आदर्श कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में तनुषा मुर्मू प्रथम, दीपशिखा सोरेन द्वितीय और अनिसा गोराई तृतीय स्थान पर रही. स्वच्छता मिशन पर आधारित प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने स्वच्छता को बनाए रखने एवं श्रमदान करने की शपथ ली. संचालन नंदिनी कुमारी ने किया. सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन कृष्णा प्रिया और राजकुमार ने किया. मौके पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी ने चलाया था. हमें श्रमदान और खेल भावना को बढ़ावा देना चाहिए. अनुशासन का पालन बेहद जरूरी है. खेल-कूद में अनुशासन एवं मित्रवत व्यवहार सबसे अधिक ज़रूरी है. प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका मधु कुमारी, सोमा साधु, शबनम ज़हां, सुपर्णा राय, मधुलिका कुमारी, मीठु कुमारी, अंजु कुमारी और शांता पाल ने निभाई. खेल शिक्षक अभिषेक दुबे ने निर्देशन किया. प्रार्थना सभा में उप प्रभारी सुमन झा, संगीत शिक्षक स्नेह प्रभात दुबे, बीएन सिंह, पीके सिंह, सुषमा सिन्हा, संगीता पानीकर, अमित शीत, डीएन चौधरी, कैसर जमील हाशमी, विवेक मिश्र, शुभेंदु मंडल, ज्योति दास, जयदीप दत्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version