जामताड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा की ओर से बुधवार को संध्या महिला महाविद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया. पीएलवी अमित कुमार साव ने छात्राओं को कानून के प्रति जागरूक करते हुए सहायता के लिए सुझाव दिया. छात्राओं को बताया कि अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए और दूसरों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए. शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, महिलाओं का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, बाल अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने साइबर ठगी पर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है