मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कौमी एकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों को कौमी एकता के महत्व व आवश्यकता से अवगत कराया गया. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विभिन्न धर्मों को मानने वाले विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं. शिक्षा प्रदान करने व उनके व्यक्तित्व विकास में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना ही कौमी एकता का परिचायक है. कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव ने स्वयंसेवकों व सेविकाओं को सप्ताह व्यापी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा ने कहा कि भारत के सभी धर्मों के बीच समता, राष्ट्रीय एकता, शांति व भाई चारे को बढ़ावा देना चाहिए. प्रो शबनम खातून ने कहा हमें किसी के बहकावे या अफवाह में नहीं आकर अपनी समझदारी से भाईचारे का पालन करना रहना चाहिए. मंच संचालन प्रो बास्कीनाथ प्रसाद ने किया. मौके पर डॉ राकेश रंजन, डॉ सोमेन सरकार, प्रो अरविंद सिन्हा, प्रो पुष्पा टोप्पो, प्रो पूनम कुमारी, प्रो सतीश शर्मा, छात्र विश्वजीत कुमार, कृष्ण कुमार, सीमा कुमारी, अर्चना गुप्ता, जसप्रीत कौर, अंशु कुमारी, सरोज महापत्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है