महाविद्यालय का एसएसआर मई के अंत तक करें जमा : प्राचार्य
संध्या महाविद्यालय में नैक से निबंधन व एसएसआर को लेकर बैठक हुई.
जामताड़ा. महिला संध्या महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय में नैक से निबंधन व एसएसआर को लकेर बैठक हुई. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ विमल किशोर सिंह ने की. बैठक में महाविद्यालय के कर्मियों ने हिस्सा लिया. प्राचार्य व नैक समन्वयक प्रो रत्नेश कुमार झा ने सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़कर कार्य करने की बात कही. ताकि महाविद्यालय का एसएसआर मई के अंत तक जमा हो सके. सभी महाविद्यालय कर्मियों ने काफी उत्साह पूर्वक इस कार्य को करने का संकल्प लिया. मौके पर सहायक प्राध्यापक प्रो चंदना सरकार, प्रो दिलीप कुमार खान, डाॅ सुदिप्ता पाल, रौशन आरा, डाॅ हेमकांत झा, पद्मजा झा, डाॅ अशोक कुमार, शताब्दी माजी, परमिला टुडू, प्रशांत माजी, उत्पल दास आदि थे. जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय में 10 मई से सेमेस्टर वन में नामांकन आरंभ हो चुका है. इसकी सूचना देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ विमल किशोर सिंह ने बताया कि जो भी छात्राएं जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय में नामांकन कराना चाहती हैं वह चांसलर पोर्टल पर आवेदन कर शीघ्र अपना नामांकन करवा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है