जामताड़ा. सीओ सह प्रभारी एमओ अविश्वर मुर्मू ने प्रखंड सभागार में जामताड़ा प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक की. मतदाता जागरुकता कार्यक्रम एवं प्रवासी मजदूर के डाटा का भौतिक सत्यापन को लेकर चर्चा की. बैठक में जन वितरण विक्रेता और महिला एसएचजी डीलर को प्रवासी मजदूरों का प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. वहीं अपने-अपने पोलिंग बूथों पर अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण नियमानुसार करें. शिकायत आने पर संबंधित डीलरों पर कार्रवाई होगी. बैठक में अनुपस्थित डीलरों को कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग के कर्मियों के साथ सभी जविप्र दुकानदारों को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए शपथ दिलायी गयी. मौके पर अंचल नजीर कृष्णा टूडू, डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, जयदेव दास, नरेश जैन, महेंद्र यादव, कृष्णा मुर्मू, सत्यनारायण टिबड़ेबाल, अजगर अंसारी, अरुण साव, कृष्णा गोराई, श्याम पासवान आदि डीलर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है