चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. बीते दिनों रचना सागर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विश्व संस्कृत दिवस पर विद्यालय में चित्रांकन एवं मंत्रोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. मयूर चित्रांकन में सातवीं की छात्रा श्रेया भारती एवं हीरा पांडेय को प्रथम पुरस्कार, सातवीं के इशान कुमार को द्वितीय एवं छठी की शिवांगिनी राय को तृतीय पुरस्कार मिला. राष्ट्रीय ध्वज चित्रांकन में छठी की प्रियांशी प्रिया को प्रथम, सातवीं के रुद्र कुमार दास को द्वितीय एवं छठी के माहम हसन खान को तृतीय पुरस्कार मिला. मंत्रोच्चारण में छठी के अंश कुमार मंडल को प्रथम, आयुष मंडल को द्वितीय एवं सातवीं के आर्यमान पाल को तृतीय पुरस्कार मिला. इन सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ विजय कुमार एवं रचना सागर के प्रतिनिधि ने प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए. चित्रांकन हो या मंत्रोच्चारण सभी विद्या आपकी काबिलियत को बढ़ाते हैं. मौके पर प्रदीप्तो दास, संतोष कुमार, मनोज कुमार पांडेय, सुमन झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है