सीएम पशुधन योजना में 14 लाभुकों के बीच सुकर वितरित
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित 14 लाभुकों के बीच क्रमशः 75 एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर सुकर का वितरण किया गया.
नारायणपुर.प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कार्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित 14 लाभुकों के बीच क्रमशः 75 एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर सुकर का वितरण किया गया. सुकर का वितरण बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, टीवीओ डॉ सुशील टुडू, प्रमुख अंजना हेंब्रम, उपप्रमुख वीणा देवी ने सामूहिक रूप से किया. बीएचओ ने कहा कि लाभुकों के बीच नर और मादा सुकर का वितरण किया गया है. साथ ही लाभुकों को दाना एवं दवा भी दी गयी है. छह से सात महीने बाद ही सुकर परिपक्व हो जायेगा. इस योजना से लाभुकों के आय में वृद्धि होगी. लाभुकों को पूर्व में ही सुकर पालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. समय-समय पर हम लोग इसकी निगरानी करते हैं, ताकि बेहतर रूप से इस योजना का संचालन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है