Loading election data...

एसएमसी अध्यक्ष बने सुमन यादव तो उपाध्यक्ष बनीं कल्पना देवी

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:23 PM

बिंदापाथर. उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित इंद्रजीत प्रसाद यादव व किशोर चौधरी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन प्रत्येक तीन साल के अंतराल पर होता है. 19 सदस्यीय विद्यालय प्रबंधन समिति में 12 सदस्य छात्र-छात्राओं के माता-पिता होते हैं, जबकि सरकारी नियमानुसार 7 अन्य सदस्य नामित होते हैं. प्रधानाध्यापक जय प्रकाश नारायण ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि विद्यालय व विद्यालय के बच्चों की सफलता की जिम्मेदारी हम सबकी है. विद्यालय को ज्ञान का मंदिर कहा जाता है. इसलिए इस ज्ञान के मंदिर में सभी अभिभावकों से अपील है कि वैसे लोगों का चयन करें, जिनका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लगाव हो. पर्यवेक्षक की ओर से विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्य एवं दायित्व बताए जाने के उपरांत 19 सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन हुआ, जिसमें अध्यक्ष के रूप में सुमन कुमार यादव एवं उपाध्यक्ष कल्पना देवी का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जबकि सदस्य के रूप में सोनामुनी हेंब्रम, बहामुनी हेंब्रम, लवली देवी, वंदना देवी, सुमित्रा देवी, कल्पना देवी, पानेश्वर मुर्मू, दामोदर यादव, नारद राय, सुमन यादव, विक्रम सिंह, स्वरूप राय, श्याम सुंदर यादव एवं जनप्रतिनिधि के रूप में वार्ड सदस्य दामोदर राय व बाल संसद चिरंजीत यादव का चयन किया गया. वहीं नामित सदस्यों में से शिक्षक अनिमेष पान, मंतोष तिवारी, रूपक भट्टाचार्य का चयन किया. मौके पर चतुर हांसदा, चंदन यादव, सुजीत यादव, प्रमोद यादव, गंडेश राय, पंचानन यादव सहित अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version