ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रहेगा जारी

गर्मी के मौसम में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-जयनगर के बीच चलायी जा रही दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को आगे भी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:32 PM

जामताड़ा. गर्मी के मौसम में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-जयनगर के बीच चलायी जा रही दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को आगे भी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. पहले 15 जून, 16 जून और 14 जून,15 जून तक ही अधिसूचित किया गया था. स्पेशल ट्रेनें मौजूदा मार्ग, समय, ठहराव, अनुरक्षण और संरचना के अनुसार चलती रहेगी. 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून और 29 जून को (02 ट्रिप) तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक रविवार) 23 जून तथा 30 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी. इसके अलावा, 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शुक्रवार) 21 जून और 28 जून को (02 ट्रिप) तथा 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून एवं 29 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version