स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की तिथि सात से 21 जून तक हो : शिक्षक संघ
प्लस टू शिक्षक संघ ने डीसी कुमुद सहाय को ज्ञापन सौंपा
फोटो – 09 डीसी को ज्ञापन देते संघ के सचिव व अन्य जामताड़ा. ग्रीष्मावकाश की तिथि सात से 21 जून तक करने व लोकसभा चुनाव 2024 में ग्रेड पे के अनुसार पदानुक्रम का दायित्व देने के लिए प्लस टू शिक्षक संघ ने डीसी कुमुद सहाय को ज्ञापन सौंपा. संघ के सचिव विनोद कुमार व राज्य प्रतिनिधि उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि 21 मई से दो जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. इस बीच लोकसभा चुनाव होना है. इस अवधि में विद्यालय खुला रहना जरूरी है. छुट्टी की तिथि सात जून से 21 तक किया जाए. कहा कि लोकसभा चुनाव में पद के अनुरूप कार्य दायित्व दिया जाए. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) कार्यरत शिक्षकों का ग्रेड पे 4800 है. इनको सेक्टर मजिस्ट्रेट नहीं बनाकर 4200 ग्रेड पे या संविदा पर कार्यरत जेइ को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया जा रहा है, जो न्यायोचित नहीं है. पंचायत चुनाव में सभी पीजीटी शिक्षकों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया था. कहा पीजीटी शिक्षक सभी कार्यों को करने के लिए तैयार है, लेकिन पद के अनुरूप कार्य देने से कर्मियों का मनोबन बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है