इरफान के हैट्रिक जीत पर समर्थकों ने उड़ाये गुलाल, बांटी मिठाई

जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने जीत की हैट्रिक लगायी है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को भारी मतों से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:37 PM

फोटो – 03 कार्यकर्ताओं के साथ डॉ इरफान अंसारी, 04 बाहर जुटी डॉ इरफान समर्थकों की भीड़ प्रतिनिधि नारायणपुर – विधानसभा चुनाव के नतीजे देर शाम तक आ गये. जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने जीत की हैट्रिक लगायी है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को भारी मतों से हराया. जामताड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा में बने मतगणना स्थल पर शनिवार की सुबह से ही डॉ इरफान अंसारी के समर्थकों का हुजूम देखने को मिला, जैसे ही सुबह आठ बजे के बाद मतगणना शुरू हुई और शुरुआती रुझान आने लगे. समर्थकों की नारेबाजी शुरू हो गयी. सुबह 10 बजे के बाद जब कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त होने लगी तो समर्थक अति उत्साहित हो गये. मतगणना स्थल के मुख्य द्वार के समीप ही समर्थक पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते रहे. समर्थक दिनभर डटे रहे. इस दौरान भोजन पानी आदि मतगणना स्थल के आसपास ही किया. दोपहर 02 बजे के बाद जैसे ही डॉ इरफान की बढ़त अधिक हुई तो समर्थक बेकाबू हो गये और आतिशबाजी करने लगे. इस दौरान डॉ इरफान अंसारी मतगणना स्थल से बाहर निकल कर अपने समर्थकों को धन्यवाद भी दे रहे थे. बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए एसपी एहतेशाम वकारिब को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. देर शाम को परिणाम आया तो समर्थकों ने जमकर गुलाल उड़ाये और मिठाइयां बांटी. एक दूसरे को जीत की बधाई दी. डीजे के साथ विजय जुलूस भी निकाला गया. वहीं करारी हार के कारण भाजपा समर्थक मतगणना स्थल से छिपते-छिपाते निकलते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version