14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य को अर्घ्य देकर की सुख व समृद्धि की कामना

आस्था. नारायणपुर दलदला गांव में भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ सूर्याहु पर्व

नारायणपुर. प्रखंड के दलदला गांव में रविवार को भक्तिमय माहौल में सूर्याहु पूजा संपन्न हो गयी. इस पूजा का शुभारंभ गुरुवार को नहाय-खाय के साथ हुआ था. वहीं शनिवार रात्रि को खरना किया गया था. जबकि रविवार सुबह भगवान भास्कर की पूजा-आराधना कर बकरा बलि देकर इस महापर्व का समापन किया गया. विदित हो कि दलदला गांव के रजक समाज के लोग वर्षों से सूर्याहु पूजा करते आ रहे हैं. वहीं, पूजा को लेकर गांव में उत्सवी माहौल था. दोपहर बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मुख्य पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भास्कर की आराधना कर पूजा का समापन कराया गया. इस आयोजन में सोहन रजक, मनीष रजक, अमन रजक, छोटू रजक समेत अन्य की महती भूमिका रही. सरियापानी गांव में मनाया सूर्याहु पूजा : नाला. प्रखंड क्षेत्र की दलाबड़ पंचायत के अंतर्गत सरियापानी गांव में सूर्याहु पूजा श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया. मालूम हो कि सूर्य पूजा काफी नियम निष्ठा के साथ मनायी जाने वाली पूजा है. शुक्रवार से ही शाकाहारी एवं ब्रह्मचर्य का पालन कर पर्व का शुभारंभ किया गया. शनिवार को निर्जला उपवास में रह कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान की गयी. कुल पुरोहित रवींद्रनाथ झा के सानिध्य में इस महापर्व के वैदिक नियमानुसार सभी कर्मकांड को पूरा किया गया. सूर्याहु पूजा में छठ की तरह खरना का भी बहुत बड़ा महत्व है. सूर्याहु पर्व में खरना शनिवार को संपन्न हुआ. इस दिन विधिवत रूप से भगवान भास्कर को व्रतियों व्रतियों द्वारा महाप्रसाद समर्पित करने के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. वहीं त्योहार के अंतिम दिन रविवार को व्रती अपने तमाम परिजनों के साथ तालाब व घर के आंगन में अहले सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान घर की सुख, शांति व समृद्धि की मन्नतें की. कार्यक्रम के अंत में गृह यज्ञ संपन्न कराया गया. मौके पर कुल पुरोहित रवींद्रनाथ झा ने कहा कि सूर्याहु की पूजा करने के बाद आत्म शक्ति मिलती है तथा परिवार का नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त होता है. शुद्ध मन से भगवान भास्कर का नियमित चिंतन मनन से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो विकास के लिए जरूरी है. मौके पर काजल पाल, उज्ज्वल पाल, गोपाल पाल, अशोक पाल, विकास पाल, मिठून पाल, दीपक पाल, तापल पाल, विक्रम पाल, नेपाल पाल, बरुण पाल, भीम पाल, बलराम पाल, उत्तम पाल, नवहरी पाल, सौरभ पाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. नारायणपुर. प्रखंड के दलदला गांव में रविवार को भक्तिमय माहौल में सूर्याहु पूजा संपन्न हो गयी. इस पूजा का शुभारंभ गुरुवार को नहाय-खाय के साथ हुआ था. वहीं शनिवार रात्रि को खरना किया गया था. जबकि रविवार सुबह भगवान भास्कर की पूजा-आराधना कर बकरा बलि देकर इस महापर्व का समापन किया गया. विदित हो कि दलदला गांव के रजक समाज के लोग वर्षों से सूर्याहु पूजा करते आ रहे हैं. वहीं, पूजा को लेकर गांव में उत्सवी माहौल था. दोपहर बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मुख्य पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भास्कर की आराधना कर पूजा का समापन कराया गया. इस आयोजन में सोहन रजक, मनीष रजक, अमन रजक, छोटू रजक समेत अन्य की महती भूमिका रही. सरियापानी गांव में मनाया सूर्याहु पूजा : नाला. प्रखंड क्षेत्र की दलाबड़ पंचायत के अंतर्गत सरियापानी गांव में सूर्याहु पूजा श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया. मालूम हो कि सूर्य पूजा काफी नियम निष्ठा के साथ मनायी जाने वाली पूजा है. शुक्रवार से ही शाकाहारी एवं ब्रह्मचर्य का पालन कर पर्व का शुभारंभ किया गया. शनिवार को निर्जला उपवास में रह कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान की गयी. कुल पुरोहित रवींद्रनाथ झा के सानिध्य में इस महापर्व के वैदिक नियमानुसार सभी कर्मकांड को पूरा किया गया. सूर्याहु पूजा में छठ की तरह खरना का भी बहुत बड़ा महत्व है. सूर्याहु पर्व में खरना शनिवार को संपन्न हुआ. इस दिन विधिवत रूप से भगवान भास्कर को व्रतियों व्रतियों द्वारा महाप्रसाद समर्पित करने के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. वहीं त्योहार के अंतिम दिन रविवार को व्रती अपने तमाम परिजनों के साथ तालाब व घर के आंगन में अहले सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान घर की सुख, शांति व समृद्धि की मन्नतें की. कार्यक्रम के अंत में गृह यज्ञ संपन्न कराया गया. मौके पर कुल पुरोहित रवींद्रनाथ झा ने कहा कि सूर्याहु की पूजा करने के बाद आत्म शक्ति मिलती है तथा परिवार का नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त होता है. शुद्ध मन से भगवान भास्कर का नियमित चिंतन मनन से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो विकास के लिए जरूरी है. मौके पर काजल पाल, उज्ज्वल पाल, गोपाल पाल, अशोक पाल, विकास पाल, मिठून पाल, दीपक पाल, तापल पाल, विक्रम पाल, नेपाल पाल, बरुण पाल, भीम पाल, बलराम पाल, उत्तम पाल, नवहरी पाल, सौरभ पाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें