सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी ने टीबी मरीज को लिया गोद
सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित तिवारी ने नारायणपुर प्रखंड के पबिया-उदयपुर के टीबी के एक मरीज को गोद लिया है.
जामताड़ा. डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित तिवारी ने नारायणपुर प्रखंड के पबिया-उदयपुर के टीबी के एक मरीज को गोद लिया है. उन्होंने मरीज लखेश्वर हांसदा को निक्षय पोषण किट प्रदान किया. साथ ही उसे पौष्टिक आहार लेने को कहा, ताकि वह पौष्टिक आहार एवं टीबी की दवा खाकर जल्दी स्वस्थ हो सके. डॉ अमित तिवारी ने कहा कि जामताड़ा के वैसे मरीज जो बहुत दुर्बल हैं और वह पौष्टिक आहार नहीं ले पा रहे हैं. समाज के वैसे लोग जो पौष्टिक आहार देने के लिए सक्षम है. आगे आकर निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की सेवा कर सकते हैं. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी, आशीष चौबे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है