स्वीप कोषांग ने की एक जून को बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
फोटो – 15 हस्ताक्षर अभियान के मौके पर सीएस, डीएसई व अन्य कर्मी प्रतिनिधि, जामताड़ा लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को स्वीप टीम ने सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान के नेतृत्व में सदर अस्पताल में आये रोगियों एवं उनके परिजनों से मिलकर निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित कराने, मतदाता सूची में पंजीकरण कराने व मताधिकार के प्रति जागरूक किया और मतदाता शपथ दिलायी गयी. डीएसइ ने अस्पताल में आये मतदाताओं को यह अपील की कि वे अपने परिवार के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी एक जून को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरुकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो. यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप से फॉर्म-छह अवश्य भरने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. कौशल प्रशिक्षण केंद्र जामताड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोटर अवेयरनेस की जानकारी प्रदान करते हुए मतदाता शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है