आंगनबाड़ी केंद्र कोरीडीह-टू में बच्चों के बीच बंटा स्वेटर

बंदरचुंवा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कोरीडीह टू में गुरुवार को बच्चों के बीच पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हबीब अंसारी ने स्वेटर का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:18 PM

नारायणपुर. बंदरचुंवा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कोरीडीह टू में गुरुवार को बच्चों के बीच पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हबीब अंसारी ने स्वेटर का वितरण किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है. आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड के मौसम में स्वेटर दिया जा रहा है. बच्चे एक जैसा स्वेटर पहनकर आएंगे तो काफी अच्छे लगेंगे. साथ ही ठंड में इन्हें राहत मिलेगी. सभी अभिभावकों को प्रतिदिन अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने की अपील की. कहा आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कई अन्य चीजें भी सिखाई जाती है. केंद्र में खेल-खेल में ही बच्चे कई चीज सीख जाते हैं. मौके पर सेविका निर्मला देवी, सहायिका, अताउल अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version