आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर वितरित
मानवाधिकार संगठन के जिला सचिव अशोक ओझा ने मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत अंबाटांड़ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बच्चों के बीच दो-दो सेट स्वेटर का वितरण किया.
मुरलीपहाड़ी. मानवाधिकार संगठन के जिला सचिव अशोक ओझा ने मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत अंबाटांड़ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बच्चों के बीच दो-दो सेट स्वेटर का वितरण किया. कहा कि उक्त स्वेटर विभाग की ओर से हर वर्ष ठंड में स्वेटर दिया जाता है, जिससे बच्चों को ठंड में स्कूल आने-जाने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. सभी बच्चे रोजाना स्वेटर पहनकर आंगनबाड़ी आएं और मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करें. अच्छी तरह पढ़ाई कर अपने परिवार के साथ समाज और देश का नाम रोशन करें. बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए सरकार बच्चों को सारी सुविधाएं मुहैया कराती है. स्वेटर मिलने से बच्चों में खुशी देखने को मिली. मौके पर सेविका सुशांति देवी व सहायिका बिंदु देवी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है