डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी को लेकर वाहनों की करें टैगिंग

उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में वाहन टैगिंग, डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी आदि को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 7:34 PM

जामताड़ा. उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में वाहन टैगिंग, डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी आदि को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त पोलिंग पार्टियों को वाहनों से टैगिंग, डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी आदि को लेकर हुई तैयारियों की समीक्षा की गयी. डीसी ने मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर तक लाने, पोलिंग पार्टी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र ले जाने, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशन तक लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था के अलावा डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. बैठक में बताया गया कि सभी पोलिंग पार्टियों को सुबह 5 बजे तक डिस्पैच सेंटर पहुंचना होगा. पोलिंग पार्टियों के लिए कुल 156 छोटे-बड़े बसों की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर पदाधिकारियों के लिए 91 छोटी गाड़ियों (रिजर्व में 15 वाहन अतिरिक्त) सहित मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं आदि को लाने एवं ले जाने के लिए कुल 639 ऑटो टोटो आदि की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने समीक्षा के क्रम में वाहनों को संबंधित सेक्टर एवं मतदान केंद्रों से टैगिंग आदि बिंदुओं का जायजा लेते हुए सुगम, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के निमित्त संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया. कहा कि सभी कार्य त्रुटिरहित होने चाहिए, इसके लिए आपसी समन्वय से सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब, आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, डीटीओ मनोज कुमार, भूमि उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version