17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीज क्षेत्र के बाहर खनन करने वालों के विरुद्ध करें कार्रवाई, खनिजों के अवैध ढुलाई पर लगायें रोक

समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अवैध खनन, परिवहन व व्यापार की रोकथाम को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अवैध खनन, परिवहन व व्यापार की रोकथाम को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होना चाहिए. इसके लिए कड़ी करवाई करें. कहा कि मानक का पालन करके ही खनन पट्टा दें. धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं हो. इसकी सतत निगरानी करते रहें, अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करें. उन्होंने पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने को कहा. बरसात के मौसम को देखते हुए पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से खनन पट्टा क्षेत्र एवं भंडारण स्थल के आसपास पौधरोपण करने का भी निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार की रोकथाम, बालू खनिज, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि के मामलों में हुई कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अवैध खनन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया. 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर है रोक, करें निगरानी डीसी ने कहा कि एनजीटी के आदेश पर जिले में 15 अक्तूबर तक बालू के अवैध उठाव एवं परिवहन पर रोक है. सभी अंचल के सीओ एवं जिला खनन पदाधिकारी इसकी सतत निगरानी करें. आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों में कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों की भराई का निर्देश दिया गया. वहीं माइनिंग टास्क फोर्स की ओर से 02 वाहनों पर कार्रवाई की गयी. एसपी माइंस चितरा की ओर से जुलाई 2024 में 02 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसी वित्तीय वर्ष में 29 अगस्त तक अवैध खनिज के परिवहन रोकथाम आदि के कुल 13 मामलों में से कोयला खनिज के 12 मामलों में 296.22 टन कोयला, 03 ट्रक, 01 ट्रैक्टर एवं 08 मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए संबंधित थाने में 11 प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. 03 कोयला खनिज भंडारण से संबंधित मामलों में 185 टन कोयला जब्त किया गया. बालू खनिज के 13 मामलों में 09 मामलों में 12 वाहनों से जुर्माना एवं 04 मामलों में 4 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पत्थर खनिज के 11 मामलों में 03 मामलों में 05 वाहनों से 2 लाख 50 हजार जुर्माना वसूला गया. स्टोन चिप्स के 07 मामलों में 7 वाहनों से 4 लाख 60 हजार एवं स्टोन डस्ट चिप्स के 01 मामले में 30 हजार जुर्माना वसूला गया. मौके पर एसपी एहतेशाम वकारिब, डीटीओ मनोज कुमार, डीएमओ दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें