नारायणपुर. सीएचसी में गुरुवार को परिवार स्वास्थ्य पखवारा मेला का शुभारंभ एमओआइसी डॉ एके सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि सीएचसी में परिवार स्वास्थ्य मेला में परिवार नियोजन के लिए महिला बंध्याकरण, पुरुष नशबंदी, माला-एन, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया, इसीपीएल आदि की सुविधाएं उपलब्ध है, जिसमें भाग लेकर लोग इस मेले का लाभ उठा सकते हैं. बताया कि मेले में लगे स्टॉल में स्वास्थ्य जांच के अलावा टीवी एवं कुष्ठ परामर्श की सुविधा उपलब्ध है. मौके पर डॉ अर्णव चक्रवर्ती, डॉ केदार महतो, बीएम मुकेश कुमार, प्रफुल्ल रवानी, महेश प्रसाद, देवरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है