नारायणपुर. मनरेगा लोकपाल संजय कुमार उपाध्याय ने शनिवार को नावाडीह पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मनरेगा लोकपाल ने विभिन्न योजनाओं की जांच की. उन्होंने नावाडीह पंचायत के मंड़रो, गम्हरियाटांड़, तिलोकी, कोयडीहा, धबको, फतेहपुर गांव में तालाब, सिंचाई कूप, बिरसा हरित आम बागवानी आदि की स्थिति को देखा. नावाडीह गांव में बिरसा हरित आम बागवानी में लगाए गए टमाटर का खेती देख संतुष्टि जाहिर कर लाभुकों को खेती-बाड़ी करने के टिप्स दिए. मंगोली टुडू के दीदीबाड़ी योजना से लगे गोभी, आलू, मिर्च, पालक को देखकर संतुष्टि जाहिर की. कहा कि इस योजना का सार्थक रूप में लाभ लिया है. मनरेगा कूप बहुत उपयोगी है. इसका लाभ लें. कहा कि मनरेगा एइ और जेइ निरंतर रूप से योजनाओं का अवलोकन करते रहें. मौके पर जेइ कैलाश कुमार मंडल, पंचायत के मुखिया दिलीप बास्की, उपमुखिया मंगोली टुडू, रोजगार सेवक फहीमुद्दीन अंसारी, बीएफटी नेपाल कर्मकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है