कुंडहित. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने शुक्रवार को बागडेहरी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाना की गतिविधियों एवं अभिलेखों से रूबरू हुए. उन्होंने लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा. किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इसका पूरा ध्यान रखें. एसपी ने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा. एसपी ने कुछ मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. वहीं एसपी ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. सरस्वती पूजा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिससे शांतिपूर्वक पूजा संपन्न हो सके. एसपी ने निर्माणाधीन थाना भवन का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर मो फारूक, थाना प्रभारी अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है