महिला उत्पीड़न मामले में करें त्वरित कार्रवाई : एसपी
एसपी कार्यालय में शनिवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. एसपी एहतेशाम वकारिब ने पिछले एक वर्ष में हुए अपराधों की समीक्षा की.
जामताड़ा. एसपी कार्यालय में शनिवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. एसपी एहतेशाम वकारिब ने पिछले एक वर्ष में हुए अपराधों की समीक्षा की. उन्होंने साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया. कहा कि साइबर अपराध में संलिप्त लोगों को सख्त सजा दिलाने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहना होगा. महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान जिन पुलिसकर्मियों ने बेहतर कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. बेहतर अनुसंधान करने वाले पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस वर्ष कुल 52 पुलिसकर्मी ऐसे होंगे, जिन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा. एसपी ने पुलिस अधिकारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करने की अपील की. कहा कि अपराध नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी. मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्रशेखर, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल, मनोज कुमार महतो, रवींद्रनाथ यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है