टैंकर व बोरवेल वाहन में टक्कर, दोनों के चालक जख्मी

चितरा-जामताड़ा सड़क के नदियाचक गांव में बोरवेल वाहन (जेएच-100 बीबी 8936) एवं दूध टैंकर (बीआरओ 9जीबी 8251) की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:14 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चितरा-जामताड़ा सड़क के नदियाचक गांव में बोरवेल वाहन (जेएच-100 बीबी 8936) एवं दूध टैंकर (बीआरओ 9जीबी 8251) की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी. इससे दोनों वाहन के इंजन का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि सड़क काफी घुमावदार रहने और चालक के तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण इस तरह की दुर्घटना हुई है. ग्रामीणों ने कई बार यहां स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. प्रशासन के साथ बातचीत करने के बावजूद अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है. वहीं दूध टैंकर चालक अरुण यादव बेगूसराय जिला से दूध लेकर कोलकाता जा रहे थे. बोरवेल वाहन का चालक जमरूद्दीन अंसारी जामताड़ा से बोरिंग करके करमाटांड़ भीठरा वापस जा रहे थे. इस घटना में दोनों चालक व एक-एक मजदूर घायल है. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल भेज में भर्ती किया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाने के एएसआइ अवधेश कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया.हाइड्रा मशीन से उठाकर दोनों को तत्काल साइड कर दिया गया है, ताकि यातायात में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. दोनों वाहनों को जब्त कर करमाटांड़ थाने लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version