सड़क हादसे में अध्यापिका की हाइवा के धक्के से मौत

करमाटांड़-करौं रोड पर बेसिक स्कूल के समीप हाइवा के धक्के से बाइक सवार शिक्षिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:29 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़-करौं रोड पर बेसिक स्कूल के समीप हाइवा के धक्के से बाइक सवार शिक्षिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि शिक्षिका मधुपुर पाथरचपटी कॉलेज रोड की बीना मरांडी सोमवार को पति गणेश मुर्मू के साथ बाइक में पीछे सवार होकर जामताड़ा चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने आ रही थीं. इसी क्रम में पबिया से गिट्टी लोड कर करमाटांड़ होते हुए करौं की ओर जा रहे हाइवा ने बाइक में धक्का मार दिया. इस कारण पति गणेश मुर्मू सड़क के किनारे और शिक्षिका सड़क में गिर गयीं. शिक्षिका हाइवा की चपेट में आ गयीं. पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. हाइवा (जेएच 15/8310) वहां से फरार हो गया, लेकिन मोहजोड़ नदी के पास हाइवा को चालक ने रोड साइड खड़ा करके फरार हो गया. वहीं स्थानीय पुलिस को पता चलते ही वहां पहुंचकर हाइवा को करमाटांड़ थाना आया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर से परिजन जामताड़ा पहुंच गये हैं. बताया जाता है कि शिक्षिका नाला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय निलजोड़िया में कार्यरत थीं. लेकिन वह मधुपुर से आना जाना करती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version