जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी स्कूल में पुलवामा हमले के शहीदों को नमन करते हुए देश के वीर शहीदों के शौर्य को याद किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उपप्राचार्य लारेब खान, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, विजन इ-सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी सहित विद्यार्थियों ने मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. शहीदों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. मौके पर डॉ दुर्गा दास भंडारी ने कहा कि पुलवामा हमले में आज ही के दिन हमारे देश के जवानों ने बलिदान दिया था. उन बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा. निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आज देशवासी शहीद सैनिकों के बलिदान व सीमाओं पर खड़े मुस्तैद वीर जवानों की वजह से ही सुरक्षित महसूस करते हैं. ऐसे वीर जवानों को हर भारतवासी सलाम करता है. वहीं, प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को नमन किया. उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रमाण है. मौके पर शिक्षक उत्पल मंडल, निवास कुमार, रोहित ओझा, दिशारी मुखर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है