शिक्षकों व छात्रों ने ली राष्ट्रीय एकता व सद्भावना की शपथ

जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में सद्भावना दिवस मनाया गया. इस मौके पर शिक्षकों व छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:19 PM

मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में सद्भावना दिवस मनाया गया. इस मौके पर शिक्षकों व छात्रा ने राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की शपथ ली. एनएसएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को देश को मजबूत व विकसित राष्ट्र बनाने का संदेश दिया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि देश में विभिन्न जाति व धर्म को मानने वाले लोग निवास करते हैं. सभी लोग एक दूसरे के धर्म, स्वभाव व संस्कृति का आदर करते हैं. इस सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को संभालकर रखना है. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव, देवकी पंजियारा, वास्कीनाथ प्रसाद, डॉ राकेश रंजन, शंभू सिंह, अरविंद सिन्हा, सतीष शर्मा, पुष्पा टोप्पो, अमिता सिंह, पूनम कुमारी, दिनेश किस्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version