Loading election data...

शिक्षकों ने शॉल ओढ़ाकर बीइइओ को दी विदाई

बीइइओ सुकदेव प्रसाद यादव के सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:34 PM

नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को बीइइओ सुकदेव प्रसाद यादव के सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों एवं कर्मियों ने माला पहनकर एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया. मौके पर सेवानिवृत बीइइओ ने कहा सरकारी सेवा में योगदान और सेवानिवृत एक प्रक्रिया है, जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1991 में मैंने राजकीय बुनियादी विद्यालय खरगड़ीहा में बतौर शिक्षक योगदान किया था. इसके बाद वर्ष 2011 से 2014 तक सिमडेगा के राजकीय उच्च विद्यालय टुकुपानी में प्रधानाध्यापक के रूप में सेवाएं दी. वर्ष 2014 से 2018 तक जिला शिक्षा प्रशिक्षण जसीडीह में बतौर व्याख्याता के रूप में काम किया. वर्ष 2018 से 2022 तक गोपीकंदर (काठीकुंड) में बीइइओ के रूप में अपनी सेवाएं दी. 2022 में नारायणपुर एवं करमाटांड का बीइइओ का पदभार मिला. यहां शिक्षा से जुड़े लोगों का भरपूर सहयोग मिला. मंच संचालन राघवेंद्र नारायण सिंह ने किया. मौके पर उमेश मिश्रा, मुख्तार अंसारी, शब्बीर अंसारी, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version