11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में गुरु शिष्य परंपरा का प्रतीक है शिक्षक दिवस : डॉ चंचल भंडारी

शहर के सेंट एंथोनी स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि भारत में गुरु शिष्य परंपरा का प्रतीक शिक्षक दिवस है.

जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी, मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, विजन-इ सेक्रेटरी श्रीमती अपर्णा भंडारी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विद्यार्थियों ने डॉ राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला. दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाषण, गायन तथा नृत्य की प्रस्तुति देकर शिक्षक के प्रति सम्मान प्रकट किया. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पौधा देकर सम्मानित किया. निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि भारत में गुरु शिष्य परंपरा का प्रतीक शिक्षक दिवस है. शिक्षक कभी साधारण नहीं होते. प्रलय और निर्माण उनके गोद में पलते हैं. शिक्षक भविष्य व राष्ट्र के निर्माता होते हैं. वहीं डॉ दुर्गादास भंडारी ने कहा कि हम उन सभी शिक्षकों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा दी है. मौके पर शिक्षक, छात्र- छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें