जामताड़ा. झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का एक शिष्टमंडल डीएसइ राजेश कुमार पासवान से मिला. सहायक अध्यापकों की समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर राज्य कमेटी के प्रदेश प्रधान सचिव सुमन कुमार ने डीएसइ से कहा कि सहायक अध्यापक नियमावली 2021 में वार्षिक वृद्धि 4% जनवरी में देने का प्रावधान है, लेकिन 2024 में जनवरी से 4% वार्षिक वृद्धि अभी तक नहीं दिया गया, जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. दूसरी सेवा पुस्तिका संधारण पर भी चर्चा की, जिस पर डीएसइ ने इस पर कार्य करने की बात कही. वहीं जिन सहायक अध्यापकों का युक्त्तिकरण 30-35 किलोमीटर कर दिया गया है उसके समाधान को लेकर चुनाव के बाद समय दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष शब्बीर अंसारी, जिला सचिव दिलीप मंडल, शकील उज्जमा, भरत स्वर्णकार, रंजीत महतो, निखिल मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है