15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने ट्रेजरी अफसर से की एरियर बिल भुगतान की मांग

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई के कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में गांधी मैदान में हुई.

जामताड़ा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई के कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में गांधी मैदान में हुई. संघ के प्रधान सचिव वरुण कुमार मंडल ने शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन को लेकर शिक्षकों के बीच रखकर दायित्वों से अवगत कराया. निर्णय लिया गया कि जो शिक्षक वर्ष 2023 से लेकर 2024 तक सेवानिवृत हुए हैं उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जायेगा. प्रधान सचिव वरुण कुमार मंडल से शिक्षकों ने शिकायत की कि ट्रेजरी ऑफिसर एरियर बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जबकि लंबे समय से ट्रेजरी में बिल जमा है. प्रधान सचिव ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त से मिलकर शिकायत की जायेगी. जिला प्रवक्ता श्याम लाल महतो ने कहा कि मेरा अंतर जिला स्थानांतरण दुमका हो गया है. फिर भी मैं इस संगठन का नियमित सदस्य रहते हुए दुमका जिले में प्रति समर्पित भाव से कार्य करता रहूंगा. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष हरदेव यादव, विनय कुमार मिश्रा, गौतम कुमार यादव, प्रसून कुमार घोष, जेम्स रफाएल, शशधर मंडल, राजेंद्र शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें