शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के प्रस्ताव पर जतायी खुशी

महाविद्यालय जामताड़ा के शिक्षकों ने झारखंड सरकार की ओर से वर्ष 2004 के बाद नियमित विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के प्रस्ताव कैबिनेट से पारित करने पर बुधवार को शिक्षको एवं कर्मियों ने खुशी जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:54 PM

जामताड़ा. महाविद्यालय जामताड़ा के शिक्षकों ने झारखंड सरकार की ओर से वर्ष 2004 के बाद नियमित विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के प्रस्ताव कैबिनेट से पारित करने पर बुधवार को शिक्षको एवं कर्मियों ने खुशी जतायी है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया है. जामताड़ा कॉलेज के शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलायी. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि हुए सदैव राज्य सरकार का आभारी रहेंगे. कहा कि यह शिक्षकों के भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है. शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी अब अपने भविष्य की चिंता से मुक्त हो गए हैं. प्रो महादेव चंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम सभी शिक्षकों के लिए बुढ़ापे का सहारा दे दिया है. प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने कहा कि राज्य सरकार का पुरानी पेंशन से संबंधित निर्णय एक क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कदम है. शिक्षकों ने राज्य सरकार से उम्मीद जताया है कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के हित में है. मौके पर महाविद्यालय के प्रो महादेव चंद्र यादव, प्रो नीलम कुजूर, डॉ काकोली गोराई, डॉ शंभू नाथ बंदोपाध्याय, डॉ जीएस गिरी, डॉ रेशमा टोपो, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ मलती माझी, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ शब्बीर अंसारी, डॉ संजय सिंह, डॉ राम सनेही राम, डॉ सनत किस्कू, महाविद्यालय के प्रधान सहायक समीर कुमार झा, कर्मी तापस कुमार चौबे, अंजू मुर्मू, भोला दास, संतोष राम, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक, मीरा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version