शिक्षकों ने वेतन बंद करने के निर्गत आदेश पर जाताया रोष

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मध्य विद्यालय गायछांद में शनिवार को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:34 PM

जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मध्य विद्यालय गायछांद में शनिवार को जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर जिले के शिक्षकों की समस्याओं का उल्लेख, कोष का हिसाब, ग्रेड का वस्तु स्थिति पर, सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों के लिए कार्यक्रम निर्धारण, अपार आइडी पर चर्चा, शिक्षकों का वेतन बंद पर चर्चा की गयी. राज्य उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने कहा कि शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए सभी प्रखंडों के पदाधिकारी को अपने कार्य दायित्व में सक्रिय रहें. शिक्षकों का वेतन बंद पर रोष प्रकट किया. जिले में वार्षिक कार्यक्रम तय हो, जिसमें सेवानिवृत्ति शिक्षकों का एवं कर्तव्य निष्ठ पदाधिकारी का सम्मान दिया जाना सुनिश्चित हो. जिलाध्यक्ष महेश्वर घोष ने कहा जिले में हर समस्या के समाधान के लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर है. कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने प्रखंडों के कोषाध्यक्षों से कहा है कि जल्द से जल्द सदस्यता शुल्क जिला को जमा करें. प्रवक्ता दिनेश करमाली ने कहा कि शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश निर्गत करना उचित नहीं है. बैठक को रंजीत कुमार, विजय कुमार सिंह, विद्या सागर,नवीन कुमार, सुधीर कुमार, हरिप्रसाद राम, राकेश कांत रौशन, द्वारिका राम ने भी संबोधित किया. मौके पर शिक्षक अमरनाथ दास, राजेश कुमार सिन्हा, खुर्शीद अनवर, विकास कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version