Loading election data...

शिक्षकों को इको क्लब गठन प्रक्रिया की मिली जानकारी

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट पर चल रहे प्रशिक्षण का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:12 PM

जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट पर चल रहे प्रशिक्षण का समापन हुआ. इसमें नाला एवं कुंडहित प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका एवं इको क्लब का गठन किया जाना है. प्रत्येक विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट लागू किया जाना है. संकाय के सदस्य कृष्णानंद ने नयी शिक्षा नीति, आदर्श कक्षा की गतिविधि व चेतना सत्र की विस्तृत जानकारी दी. संकाय सदस्य भानुप्रिया दत्ता ने आदर्श प्रार्थना सभा के संबंध में बतलाया. मौके पर प्रशिक्षक रामविनय सिंह एवं हरदेव यादव ने नेचुरल फार्मिंग, किचन गार्डन, आदर्श पोषण वाटिका के सभी मॉडलों के बारे में चर्चा की. सभी प्रतिभागियों ने अपने विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट लागू करने, पोषण वाटिका का निर्माण में सहयोग देने की बात कही. मौके पर शरत चंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version