शिक्षकों को पोषण वाटिका निर्माण के लिए मिला प्रशिक्षण

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:15 PM

जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण के लिए शुक्रवार को करमाटांड़ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को कृषि एवं बागवानी आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण में दिया गया. डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण एवं इको क्लब का गठन किया जाना है. पोषण वाटिका के बिना इको क्लब अधूरा है. डायट के सदस्य तैयब अंसारी ने नयी शिक्षा नीति 20-20, ग्रीन एवं स्वच्छ विद्यालय तथा प्रोजेक्ट इंपैक्ट के बिंदुओं पर चर्चा की. प्रशिक्षक रामविनय सिंह एवं हरदेव यादव ने क्रमशः नेचुरल फार्मिंग किचन गार्डन आदर्श पोषण वाटिका के सभी मॉडलों को बताया. सभी प्रतिभागियों ने अपने ग्रुप के साथ डायट में पोषण वाटिका निर्माण में सहयोग किया. साग सब्जी के लिए बीजारोपण किया. मौके पर शरत चंद्र गोस्वामी, वासुदेव किस्कू, शिव शंकर सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version