नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय के बीआरसी भवन में मंगलवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण बीपीओ अनामिका हांसदा ने दिया. इस दौरान शिक्षकों को अपार आइडी बनाने के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण में बताया कि विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों का यू-डायस पोर्टल के माध्यम से अपार आइडी बनाना है. विद्यार्थियों के अभिभावक से सहमति प्राप्त करने के बाद यू-डायस पोर्टल से अपार आइडी का निर्माण करना है, जिसमें बच्चों का नाम, लिंग, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम, आधार नंबर आदि रहेंगे. अपार आइडी निर्माण कर इसे सुरक्षित रखने के लिए विद्यार्थियों के डिजिटल लॉकर खाते में भेजा जायेगा. प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को अपार आइडी में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताई गयी. मौके पर सूरज पासवान ने कई जानकारियां दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है