नारायणपुर. प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय चैनपुर के सरकारी शिक्षक मंगल तिर्की की तबीयत खराब होने से मौत हो गयी. विदित हो कि मंगल तिर्की जामताड़ा से चैनपुर ऑटो से लौट रहे थे. पांडेयडीह मोड़ के पास ऑटो में ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. ऑटो चालक शिक्षक को उसी हालत में पांडेयडीह मोड़ के समीप उसे उतार कर छोड़ दिया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर उक्त शिक्षक को इलाज कराने के लिए सीएचसी नारायणपुर भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उक्त शिक्षक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. गौरतलब हो कि शिक्षक हजारीबाग जिले के रहने वाले थे. उनकी दिमागी हालत बहुत बेहतर नहीं थी. वह चैनपुर उच्च विद्यालय में अंग्रेजी विषय के शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है