निपुण समागम में भाग लेने के लिए शिक्षक रांची रवाना

जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से 12 शिक्षक शिक्षा प्रद स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएमएल) लेकर रांची रवाना हुए.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:02 PM

जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से 12 शिक्षक शिक्षा प्रद स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएमएल) लेकर रांची के प्रभात तारा मैदान में पांच जुलाई को आयोजित निपुण समागम में भाग लेने के लिए रवाना हुए. कार्यक्रम में शिक्षक अजय कुमार सिंह (प्रशिक्षक), दिनेश करमाली (प्रशिक्षक), रवीश कुमार (प्रशिक्षक), दुर्गादास तिवारी, गुंजन राहुल मरांडी, श्वेता ठाकुर, आरती सिंह, राखी कुमारी, जीतन पंडित, जलधर प्रसाद दांगी, परमानंद मरांडी आदि शामिल होंगे. डीइओ डॉ गोपालकृष्ण झा, एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ उज्ज्वल मिश्र, प्राचार्य सुशील मरांडी ने रवाना किया. ये सभी प्रतिभागी बीएसएनएल ट्रेनिंग केंद्र, बूटी मोड़, रांची में गुरुवार को विश्राम करेंगे. शुक्रवार को कार्यक्रम में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version