Loading election data...

उवि व प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के उच्च व प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को काला बिल्ला लगा कर काम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:34 PM

जामताड़ा. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के उच्च व प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को काला बिल्ला लगा कर काम किया. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि एमएसीपी का लाभ नहीं देने, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं देने, आदर्श विद्यालय के नाम पर शिक्षकों को नियम विरुद्ध हटाने, बलपूर्वक आवेदन करवाने के विरोध में पूरे प्रदेश के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज करा रहे हैं. कहा कि राज्य में शिक्षकों को छोड़कर सभी कर्मचारियों को 10 साल की सेवा अवधि पर एसीपी, एमएसीपी का लाभ दिया जा रहा है, जबकि शिक्षकों को 12 साल की सेवा अवधि में वरीय एवं 24 साल की सेवा अवधि में प्रवर वेतनमान का ही प्रावधान किया गया है. इस नियम से शिक्षकों को 12 साल की सेवा देने के बाद भी एक रुपये का वित्तीय लाभ नहीं मिल रहा है और ना ही पदोन्नति का लाभ मिल रहा है. कहा कि विभिन्न जिलों में जिन शिक्षकों को 12 साल बाद वरीय वेतन मान दिया गया उन शिक्षकों को एक रुपये का भी लाभ नहीं हुआ है. इसके विरोध में जिले भर के शिक्षकों ने सांकेतिक रूप से काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया. कहा अगर हमारी मांगों को सरकार नजर अंदाज करती है तो आगे आंदोलन को बढ़ाया जायेगा. राजभवन रांची के सामने में दूसरा फेज में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं जिला सचिव सुधीर सोरेन ने कहा कि वर्षों सेवा देने के बाद किसी प्रकार का पदोन्नति नहीं देना शिक्षकों को हतोत्साहित करता है. जिला में एक भी स्थायी प्रधानाध्यापक नहीं है, वेतन पास करने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी पर आश्रित हैं. उपाध्यक्ष अनिमेष पान, संयुक्त सचिव दुलाल हांसदा, नागेंद्र पैतंडी सहित संघ के पदाधिकारियों ने विरोध कार्यक्रम को आवश्यक बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version