कुंडहित. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश्वर घोष के नेतृत्व में कुंडहित, नाला एवं फतेहपुर इकाई के शिक्षक बड़वा स्थित विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के घर पहुंचे. उनके दिवंगत पिता सह सेवानिवृत शिक्षक स्व गोलक बिहारी महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. गई. एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष महेश्वर घोष ने कहा कि स्पीकर के दिवंगत पिता हमारे आराध्य थे. शिक्षक समाज के लिए उन्होंने बहुत ही गौरवपूर्ण कार्य किये थे. मौके पर राधा गोविंद मंडल, बैधनाथ पाल, विमल कुमार सिंह, सुखदेव सोरेन, आदित्य मंडल, कृष्ण चंद्र रजक, दिलीप रविदास, रामकिशोर मुर्मू, रंजीत रजक, सुधीर कुमार, कृष्ण तुरी, अर्जुन गोराई, छोटन रविदास, धनेश्वर मुर्मू, विशेश्वर रजक, फिलिप सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है